जाने-माने टीवी शो Kaun Banega Crorepati में आज रात Rajasthan के भारद्वाज दंपती नजर आएंगे। इस दौरान बिग बी अमिताभ बच्चन खुद Bharatpur के रहने वाले भारद्वाज दंपती का स्वागत करते दिखाई देंगे। ये केबीसी का कर्मवीर स्पशल एपिसोड रहेगा। आपको बता दें कि Dr. Brij Mohan Bhardwaj पेशे से डॉक्टर हैं और बेसहारा लोगों की मदद के लिए Apna Ghar आश्रम चलाते हैं। पेश है ये रिपोर्ट-